खगडि़या, मार्च 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि होली पर शराब की अवैध तस्करी के मद्देनजर जिला पुलिस व उत्पाद पुलिस भी चौकस है। लगातार छापेमारी कर रही है। जिला पुलिस की अलग-अलग थानों की पुलिस शराब कारोबारियों व तस्करों को पकड़ने के लिए भी विशेष अभियान चला रही है। वहीं उत्पाद पुलिस की टीम देर रात तक विशेष रूप से छापेमारी अभियान चला रही है। साथ ही उत्पाद पुलिस एनएच पर वाहनों की जांच भी कर रही है। गत दो दिन पहले एनएच 31 पर दर्जनभर के करीब संदिग्ध वाहनों को रोकर जांच की थी। वहीं लगातार वाहनों पर नजर रखी जा रही है। ताकि सड़क मार्ग से शराब की खेप को पकड़ा जा सके। वहीं उत्पाद पुलिस की अलग-अलग कई टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी में लगी है। देर रात तक टीम शराब तस्करी पर नजर रख रही है। जिसमें टीम को सफलता भी मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...