जमुई, मार्च 19 -- अलीगंज, अनेकता में एकता का प्रतीक,न वर्ण भेद,न वर्ग भेद,न कोई बड़ा, न कोई छोटा हर रंग मिलकर ,जीवन को उत्साहित करना ही होली,होली के दिन ही हिन्दू पंचाग का पहला दिन होता है, यह दिन खुशी खुशी एवम शांति पूर्वक सम्पन हो इसी को लेकर चंद्रदीप थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों, समाज के दोनों समुदाय के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में आये हुए सभी लोगो से पूर्व में तथा होली के दौरान होने वाली गड़बड़ी की जानकारी ली गई,तघा इन्ही लोगो से उसके समाधान कैसे हो इस पर चर्चा की गई, प्रखण्ड विकास पदाशिकारी विवेक कुमार द्वारा होली शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर कई अहम निर्देश दिया।उन्होंने होली के दौरान किस किस गांव में झुमटा निकलता है ,इसके बारे में जानकरी ली ,इस दौरान डीजे पर प...