सिमडेगा, मार्च 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। होली पर बनने वाले विशेष पकवान को लेकर किराना दुकानों में खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। चावल, दाल, मैदा, आटा, तेल, मसाला, घी, चीनी सहित अन्य किराना सामान की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स की भी खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में काफी तेजी आई है। राशन दुकानदारों के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में इस साल आटा, मैदा और चीनी की कीमत में तेजी आई है। इस समय खुदरा आटा 40, मैदा 40 व चीनी 48 रुपए प्रतिकिलो बिका रहा है। वहीं अरहर 120 रुपए हो गया है। इसी प्रकार मूंग 120 और चना 80 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। साल सरसो तेल (हाथी) 155 रुपए और रिफाइंड तेल 140 रुपए, काली मिर्च (गोलकी) 850 रुपए प्रति किलो, जीरा 500 रुपए किलो और लाल मिर...