पूर्णिया, मार्च 12 -- कसबा, एक संवाददाता। होली को लेकर कसबा थाना में शांति समिति की बैठक कसबा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने की। बैठक में बीडीओ अरुण कुमार सरदार एवं अंचलाधिकारी रीता कुमारी, नगर परिषद सभापति कुमारी छाया भी उपस्थित रही। बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा हुई। होली के दिन हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी। डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिट्ठू यादव, बमबम साह, आबिद हुसैन, बिनोद कुमार साह, राजू महंतों, मिट्ठू चौरसिया, लड्डू मांझी, मुखिया सरवर आलम, सुरेन्द्र भगत, मो कलीम सहीत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...