चतरा, मार्च 11 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु एवं अंचलाधिकारी उदल ने संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब को विनिष्ट कर दिया है। वहीं पुलिस को देखकर लोग शराब लेकर भागने लगे, जबकि कई गैलन दारू को जमीन पर गिराकर नष्ट कर दिया गया है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से शराब, खरीद- बिक्री करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है वहीं होली के दौरान शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी उदल राम ने बताया कि कई बार त्यौहारों में लोग शराब पीकर आपस में उलझ पड़ते हैं और नौबत यहां तक जाती है कि एक दूसरे को मारपीट करते है। युवा पीढ़ी नशा में लिप्त हो...