लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में होली को लेकर दुकानदारों ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस वर्ष जिले के होलसेलर से लेकर रिटेलर दुकानदारों ने बड़ी मात्रा में स्वदेशी रंग, पिचकारियों और फेस मास्क के आर्डर बुक कराए हैं। जिले के बाजारों में गत वर्षों से चाइनीज सामानों की बिक्री और मांग में कमी आई है। होली को लेकर रंग, गुलाल, पिचकारी, फेस मास्क आदि की खुदरा दुकानें सजने में अभी देर है। पर दुकानदार अपने-अपने दुकानों में भरपूर स्टॉक मंगा रखे हैं। पिचकारी और रंग-गुलाल के होलसेलर अजित साहू का कहना है कि इस वर्ष जिले के बाजारों में मेड इन इंडिया सामग्री ही ज्यादा नजर आने वाली है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी सामानों के मूल्य में हल्की तेजी रहती है। पर गुणवत्ता के मामले में देशी समान चायनीज सामान पर भारी पड़ते हैं। जिले के बाजार...