छपरा, मार्च 13 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। शांतिपूर्ण व भयमुक्त होली मनाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। मढौरा में डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों व अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। मढ़ौरा थाना परिसर से आरंभ होकर यह फ्लैग मार्च मढ़ौरा बाजार होते हुए मिर्जापुर, रेपुरा, टेहटी, माधोपुर, ओलहनपुर, मुबारकपुर, भुआलपुर, बरदहिया, विक्टोरिया बाजार सहित अन्य कई छोटे बड़े पंचायत का भ्रमण किया और आम जनों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त होकर होली का त्योहार मनाने का संदेश दिया। इस दौरान मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पर्यवेक्षी इंस्पेक्टर विपिन कुमार, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ अंबपाली यादव सहित अन्य अधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। डीएसपी नरेश पासवान ने कह...