गढ़वा, मार्च 3 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में श्रीबंशीधर नगर अंचल के पांच थानों के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में थाना प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण को रोकने, वारंटी की गिरफ्तारी करने, मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व रमजान और आसन्न होली पर्व को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाने में दर्ज मामले को ससमय निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व रमजान रविवार से शुरू हो चुका है। होली पर्व को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर विशेष नजर बनाए रखें। उन्होंने चौकसी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग में तेजी लाने को कहा है। बढ़ते वाहन द...