सहरसा, मार्च 10 -- महिषी एक संवाददाता । रविवार को महिषी थाना परिसर में रंगों के त्योहार होली को शांति व हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने कहा कि होली में हुड़दंग एवं डीजे पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। अश्लील गाना बजाने पर डीजे संचालन कर्ता पर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि आप प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के सहयोग से हम शराबबंदी पर पाबंदी लगाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि होली एवं जुम्मा एक ही दिन पड़ता हैं। इसलिए आप सभी गणमान्यों को सजग रहना होगा। उन्होंने थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में डीजे संचालक के साथ बैठक कर उन्हें नये कानून की जानकारी देते अश्लील गाना नहीं बजाने की शख्त हिदायत दी गई है।बैठक में राजस्व पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने कहा कि होली ...