संभल, मार्च 16 -- थाना क्षेत्र में होली के पर्व पर थाना क्षेत्र में कहीं शराब पीकर हुड़दंग मचाया गया, तो कहीं पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट की गई। इन घटनाओं में आठ गांवों हरगोविंदपुर गांव, थाना गांव, नगलिया कादराबाद गांव, रेंधा गांव, बघोई गांव, मई हुसैनपुर खाम गांव, देवर कंचन गांव, मिर्जापुर गांव के 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जुनावई सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। होली को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने पहले से ही कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की थी, लेकिन इसके बावजूद कई स्थानों पर झगड़े की घटनाएं सामने आईं। हरगोविंदपुर गांव में प्रशांत कुमार घायल, थाना गांव में राम गोपाल, बबलू, सौदा...