बलरामपुर, मार्च 10 -- उत्सव होली में तेजी से हो रही नए कपड़ों की बिक्री, दुकानदार ब्रांडेड जूते व चप्पलों का जुटा चुके स्टाक कपड़े, जूतों के शोरूम व शापिंग माल में उमड़ रही लोगों की भारी भीड़ बलरामपुर, संवाददाता। जिले में होली पर्व को लेकर बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों से सजने लगे हैं। कार्टून आधारित नई डिजाइनों की पिचकारियां इस बार बच्चों को खूब लुभा रही हैं। होली की धूम का असर खिलौना बाजार पर भी दिख रहा है। पिचकारी के साथ बच्चों को लुभाने के लिए तरह-तरह के खिलौने भी दुकानों पर हैं। होली में नए कपड़ों की बिक्री तेजी से हो रही है। दुकानदार ब्रांडेड जूते व चप्पलों का स्टाक जुटा चुके हैं। महिलाएं घरों में पापड़ व कचरी बनाने में जुटी हुई हैं। कपड़े व जूतों के शोरूम व शापिंग माल में युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। होली पर्व नजदीक आते ही बाजार ...