बुलंदशहर, मार्च 7 -- जिले के बाजारों में होली के रंग बिखरने लगे हैं। खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक में होली का कारोबार परवान चढ़ने लगा है। दुकानों पर एक से बढ़कर एक नए-नए उत्पाद उपलब्ध है। बाजार में आई नई गुलाल गन से जमकर रंगों की बौछार होगी। होली पर्व को लेकर घरों में तैयारी तेजी से चल रही हैं, लोग खरीदारी करने के लिए घरों से निकल रहे हैं। एक सप्ताह का समय होली के पर्व में रह गया है तो कारोबारियों ने माल लाना शुरू कर दिया है। लोगों को होली की गन खूब पसंद आ रही है। वहीं, बच्चों के लिए सुंदर-सुंदर पिचकारियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। होली का पर्व 13 व 14 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा करीब एक सप्ताह पहले से बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई थी, अब पर्व में समय कम रह गया है तो लोग खरीदारी करने के...