हरिद्वार, मार्च 11 -- मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने होली पर्व पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है ताकि यात्री ट्रेनों से सुगम यात्रा कर सकें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि होली पर्व के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09101 वडोदरा जंक्शन से हरिद्वार का संचालन 15, 22 और 29 मार्च को वडोदरा स्टेशन से होगा। ट्रेन संख्या 09402 हरिद्वार से वडोदरा जंक्शन का संचालन 16, 23 और 30 को हरिद्वार स्टेशन से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...