जामताड़ा, मार्च 14 -- होली के लिए मिठाई और पकवान से सजा है बाजार स्पेशल दही बड़ा, मालपुआ, गुजिया का है विशेष डिमांड जामताड़ा। प्रतिनिधि जैसे होली का त्यौहार रंग गुलाल के बिना कल्पना नहीं किया जा सकता है वैसे ही मिठाई और पकवान के बिना फीका रहता है। तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां होली के रंग को और जमा देती है। त्योहार को लेकर विभिन्न किस्म के मिठाइयां बाजार में उपलब्ध है। लेकिन खरीदारी से पहले आपको सावधानी भी बरतनी है। यह भी ध्यान रखना है कि आप खरीदारी कहां से कर रहे हैं। विश्वसनीय और भरोसेमंद दुकान से मिठाइयों की खरीदारी करें अन्यथा आपकी सेहत को नुकसान भी हो सकता है। जामताड़ा के बाजार में पिछले दो पुश्त से मिठाई की दुकान जेके स्वीट्स संचालित है। जो अपनी गुणवत्ता को लेकर इलाके में प्रसिद्ध है। आम से लेकर खास तक इस दुकान में खरीदारी के लिए आते ...