धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। होली का उमंग घरवालों के संग बांटने की चाह परदेश में रहने वालों के दिलों में हिलोरें मारने लगी हैं। दो महीने पहले से लोग ट्रेनों में सीट पक्की करने में जुट गए हैं। होली से पहले धनबाद आने के लिए लोग ट्रेनों की बुकिंग लाइन खुलते ही रिजर्वेशन करा रहे हैं। एडवांस बुकिंग इस कदर तेज है कि लाइन खुलते ही देश के प्रमुख शहरों से धनबाद आने वाली ट्रेनों में नोरूम का बोर्ड लग जा रहा है। वर्ष-2026 में चार मार्च को होली है। बुधवार को एक मार्च तक की यात्रा के लिए बुकिंग लाइन खोली गई। लाइन खुलते ही मुंबई, सूरत, जयपुर, अहमदाबाद और अमृतसर से धनबाद आने वाली ट्रेनों में परदेश में रहने वाले लोगों ने सभी सीटें बुक करा लीं। एक सप्ताह पहले से यात्री टिकट बुक कराने के लिए जोर लगा रहे हैं। अगले दो दिन यानी एक और दो जनवरी को ...