संवाददाता, जनवरी 4 -- होली पर ट्रेनों में अभी से नो रूम के हालात बन गए हैं। साठ दिन पहले की एडवांस बुकिंग विंडो खुलते ही यूपी के मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली बिहार और पूर्वांचल की सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो गईं। शनिवार सुबह मार्च माह के लिए आरक्षण शुरू होते ही महज चंद मिनटों में कंफर्म टिकटों का कोटा खत्म हो गया। आलम यह है कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस में बुकिंग 'रिग्रेट' (बंद) की स्थिति में पहुंच गई है, जिससे यात्रियों के सामने त्योहार पर घर पहुंचने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। होली का पर्व तीन मार्च को है। इसके मद्देनजर एक और दो मार्च के लिए काउंटर खुलते ही टिकट बुक हो गए। अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग सूची दिख रही है। पूर्वांचल होते हुए बिहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में एक और दो मार्च को फर्स्ट एसी में लंबी वेटिंग, जबकि अन्य सभी श...