बक्सर, मार्च 9 -- पेज चार के लिए ----- त्योहार ड्राई फ्रूट्स, फल, तेल-मसाले की बिक्री परवान पर चढ़ी मंडी में पार्किंग नहीं होने से बाइक सवार हो रहे हैं परेशान डुमरांव, संवाद सूत्र। होली महापर्व को लेकर स्थानीय शहर की मंडियां पूरी तरह तैयार हो गयी है। रेडिमेड कपड़े, साड़ियां, कुर्ता-पैजामा, किराना मंडी, फल बाजार, रंग बाजार सहित अन्य मंडियों में खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। शहर के गोला रोड, स्टेशन रोड, चौक रोड, जंगल बाजार, शहीद गेट आदि बाजारों में त्योहार को लेकर अनेक प्रकार की दुकानें सजी हैं। रेडिमेड से लेकर किराने की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लग रही है। हर कोई मेहमान नवाजी के लिए खाद्य पदार्थो की खरीदारी में जुटा है। उधर महिलाएं अपने घरों में आलू के चिप्स, पापड़ व अन्य सामान बनाने में लगी हुई हैं। इस समय सबसे अधिक भीड़ कपड़ा...