वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 2 -- आगामी त्योहार होली को लेकर संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना-नई दिल्ली, गया-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार और दानापुर-आंनद विहार टर्मिनल स्पेशल के फेरे बढ़ाए हैं। सप्ताह में छह दिन चलने वाली 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 31 मार्च तक, 02394 नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस एक अप्रैल तक संचालित होगी। इसी तरह प्रत्येक रविवार को गया-आनंद विहार स्पेशल का 30 मार्च, आनंद विहार-गया प्रत्येक सोमवार 31 मार्च, मुजफ्फरपुर आनंद विहार प्रत्येक शुक्रवार 28 मार्च, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर प्रत्येक शनिवार 29 मार्च तक संचालित होगी। दानापुर-आनंद विहार का संचालन प्रत्येक रविवार 30 मार्च तक होगा।होली स्पेशल जबलपुर अयोध्या कैंट ट्रेन का होगा संचालन होली पर रेलवे की ओर से जबलपुर अयोध्या कैंट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन छिवक...