प्रयागराज, मार्च 12 -- प्रयागराज। होली नजदीक है। खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह है तो इस मौके पर लाभ कमाने के लिए शहर के बाजारों में दुकानें भी सज गई हैं। इन दुकानों पर सामान बिक रहा है, लेकिन कहां से सामान खरीदा जाए कि स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। कई बार मिठाई खाने के बाद मन खट्टा हो जाता है तो कई बार रंगीन कचरी से तबीयत बिगड़ जाती है। कुल मिलाकर सही सामान कैसे पहचानें यह शहरियों की सबसे बड़ी समस्या है। फूड प्वाइजनिंग की समस्या से लोग कैसे बचें। इसके लिए अफसरों की टीम तैयार है, लेकिन जहां सैकड़ों टन खोवा की बिक्री होनी है, वहां दर्जनों अफसर मिलावटखोरी पर कैसे लगाम लगाएंगे। इसे लेकर भी सवाल मन में है। होली के लिए बाजार में खरीदारी तेज हो गई है। घरों में व्यस्तता कुछ इस कदर बढ़ गई है कि अब रेडीमेड सामान पर निर्भर होना पड़ रहा है। बाजार में कही...