उन्नाव, मार्च 26 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में सोमवार को होली का जश्न जोरदार मना। लोगों में होली से एक दिन पहले से ही उत्साह नजर आया। "रंग बरसे भीगे चुनरिया वाली" की धुन पर होरियारों की टोलियां सोमवार सुबह से ही मोहल्ले व गलियों में निकलकर लोगों को होली की बधाई दे रही थीं। होलिका दहन के बाद होली के रंग में सुबह से ही जिले के लोग रंगे दिखे। घर से शुरू हुई होली धीरे-धीरे मोहल्लों की गलियों व सड़कों पर नजर आने लगी। ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर हुआ डांस- आदर्श नगर, सिविल लाइंस, आवास विकास, कल्याणी, प्रदर्शनी नगर, मगरवारा, लोकनगर, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, गांधी नगर आदि इलाकों में "होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले...", "आज न छोड़ेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली", "बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गई...", होली के दिन दि...