हजारीबाग, मार्च 12 -- चौपारण, प्रतिनिधि । रंगों के त्योहार होली के नजदीक आते ही, अपने घरों को लौटने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। बरही, चौपारण के रास्ते बिहार, यूपी और बंगाल जाने वाली यात्री बसों में लोगों की भीड़ इस कदर हावी है कि लोग सीट के अलावा बस के छतों पर सफर करने को मजबूर है। बरही चौक व चौपारण बस स्टैंड में यात्रियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस दौरान हमारे प्रतिनिधि ने चौपारण बस स्टैंड में औरंगाबाद जाने के लिए बस का इंतेजार कर रहे यात्री ने बताया कि मैं पिछले दो घंटे से बस का इंतजार कर रहा हूँ, लेकिन कोई भी बस में जगह नहीं है। दूसरे धनेश्वर यादव जिन्हें गया जाना था उन्होंने बताया कि होली का त्योहार है, घर तो जाना ही है। चाहे कितनी भी भीड़ हो, हम अपने परिवार के साथ होली मनाएंगे। बढ़ते भीड़ के कारण प्रतिदिन यात्रा करने वाले...