रामपुर, मार्च 16 -- शनिवार की सुबह रिजर्व पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण और पुलिस परिवारजनों ने एकत्रित होकर रंगों के इस पर्व को मनाया। रिजर्व पुलिस लाइन में डीएम और एसपी भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयों के साथ होली के गानो पर थिरके और सभी को होली के पर्व की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली मिलन समारोह का उद्देश्य पुलिस परिवारों के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करना और सामूहिक खुशी का वातावरण बनाना है। इस प्रकार के आयोजन हमारी एकता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करते हैं। इस अवसर पर होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, पुलिस कर्मियों के परिवारजन उपस्थित थे, जिन्होंने मिलकर होली की शुभकामनाए...