बागपत, मार्च 8 -- कपड़ों के बाजार में रौनक बढ़ गई है। जिलेभर के बाजार में लोग कपड़ों की खूब खरीदारी कर रहे है। वजह यह है कि एक तरफ होली, तो दूसरी ओर रमजान ने बाजार को गुलजार किया है। अकेले बागपत और बड़ौत शहर में करीब 1000 से अधकि रेडीमेड, कटपीस, चिकनकारी आदि की दुकानें हैं। वहीं, टटीरी, अमीनगर सराय और खेकड़ा में भी कपड़ों की 700 से 800 दुकानें है। कारोबारियों के अनुसार होली में इस बार दो से तीन करोड़ की बिक्री होने की उम्मीद है। यदि रमजान को शामिल कर लें, तो बाजार का आकार पांच से छह करोड़ रुपये के पार निकल जाएगा। कपड़ा व्यापारियों के अनुसार पहले तो सहालग की खरीदारी जोरों पर थी। इसके बाद होली और रमजान की खरीदारी शुरू हो चुकी है। होली 14 मार्च को है, जबकि रमजान की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बाजार जबरदस्त तेजी पकड़ेगा। खरीदारों की भीड़ बाजारों में हर द...