मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। होली के बाद समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, चंपारण के लोगों को रेलवे वंदे भारत स्लीपर के रूप में सौगात दे सकता है। इसकी प्रक्रिया समस्तीपुर रेल मंडल ने तेज कर दी है। समस्तीपुर रेल मंडल जल्द वंदे भारत स्लीपर और अयोध्या के लिए एक नियमित ट्रेन का परिचालन करेगा। परिचालन की अनुमति रेलवे बोर्ड से मांगी गई है। अनुमति पर मुहर लगने के बाद इसका परिचालन शुरू हो सकेगा। वंदे भारत समस्तीपुर या दरभंगा स्टेशन से चलने की संभावना है। इससे दिल्ली की दूरी वर्तमान की ट्रेनों की तुलना में आधे समय में तय होगी। मुजफ्फरपुर से करीब नौ घंटे का समय लगेगा। लिच्छवी का भी बदल सकता है रूट : इसके अलावा सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस व गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस के परिचालन व्यवस्था में भी बदलाव हो सकता है। यात्रियों क...