सोनभद्र, मार्च 26 -- सोनभद्र, संवाददाताहोली पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने वाला पारवर कारपोरेशन होली समाप्त होने के बाद मंगलवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से दस घंटे बिजली कटौती की। मौसम में परिवर्तन के कारण दोपहर में बिजली गुल हो जाने से लोगों को काफी दिक्कत हुई। जिनके घरों पर इन्वर्टर नहीं था उन्हें गर्मी से निजात के लिए हाथ पंखा का सहारा लेना पड़ा। वहीं शाम को तीन बजे से साढ़े छह बजे तक बिजली गुल कर दिए जाने से नगर के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शासन के निर्देश पर बिजली विभाग ने होली पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाध 24 घंटे बिजली की आपूर्ति किया। इससे लोगों को काफी राहत मिल गई। खासकर होली पर किसी को रंग छुड़ाने के लिए पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। नगर में भी पानी की पर्याप्त आपूर्ति की गई। इससे लो...