लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- लखीमपुर। होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। रंग, गुलाल, पिचकारी, अबीर, मिठाइयां और सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। त्योहार की खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल बनी रहती है। लेकिन अव्यवस्थित यातायात के कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहे। शहर के मुख्य चौराहों पर सड़को पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन रही है। मिश्राना चौराहा, संकटा देवी चौराहा और हमदर्द तिराहा समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर गाड़ियों और ई-रिक्शा की भरमार से हालात बिगड़ गए है। बताते चले होली का त्यौहार करीब आते है शहर में जमकर भीड़भाड़ हो रही है। शहर के आस पास के इलाकों से खरीदारी करने आए लोग शहर की मुख्य सड़को पर लगने वाली जाम से खांसे परेशान दिख रहे है। मेन रोड, संकटा देवी रोड, स्टेशन रोड और थरवरनग...