लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- लखीमपुर। होली का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। गुरुवार से रंग, पिचकारी और सजावट की दुकानों पर ग्राहकों की आमद शुरू हो गई है। त्योहार का खुमार बाजारों में पूरी तरह चढ़ चुका है। रंग-बिरंगी पिचकारियों, गुलाल और अबीर से सजी दुकानों ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी है। लेकिन इसी के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ के कारण गुरुवार को प्रमुख चौराहों, सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के मुख्य बाजारों में होली की धूम साफ नजर आ रही है। शहर की प्रमुख सड़को और खपरैल बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। दुकानों पर बच्चों के लिए तरह-तरह की पिचकारियां, रंग, गुल...