कुशीनगर, मार्च 2 -- कुशीनगर। होली पर्व को लेकर जिले के सभी कस्बों में रंग व अबीर के साथ अन्य पकवानों को बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामानों की दुकानें सजने लगी हैं। होली को लेकर दुकानदार खरीदारी में जुट कर दुकानों को सजाने में जुटे हैं। दुकानों पर लोग पहले से सामानों की खरीदारी करने में जुट गये हैं। इसे लेकर किराना बाजार में सामानों का भाव चढा है। चीनी में सर्वाधिक साढे तीन सौ से लेकर चार सौ रूपये प्रति कुंतल की बढोत्तरी हुई है। होली के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है। इस पर्व में मीठे पकवानों का विशेष महत्व होता है। इसे लेकर महिलाओं में काफी उत्साह रहता है। अधिकांश परिवारों में इस पर्व पर घर पर अनेक प्रकार के पकवान बनाये जाते हैं। इसकी तैयारी में पूरा परिवार जुटा रहता है। होली को लेकर बाजार में सामानों के भाव चढे हैं। पिछल...