अररिया, मार्च 12 -- जमालपुर । निज प्रतिनिधिहोली त्योहार के पहले जमालपुर स्टेशन का निर्माणाधीन एस्केलेटर (स्वाचालित सीढ़ियां) चालू कर दिया जाएगा। इसके चालू होते ही जहां वाहन स्टैंड से यात्रियों को प्लेटफार्म पहुंचने और ट्रेन पकड़ने में सहूलियत होगी, वहीं स्टेशन की रौनक बढ़ जाएगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने दी है। उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत कार्य में तेजी आ गयी है। दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत भी खड़ी हो गयी है। यहां ईंट से दीवार का पार्टीशन किया किया जा रहा है। इसके साथ 12 मीटर चौड़ी फुट ओवर ब्रिज की भी नींव डाली जाएगी। इससे पूर्व मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे छोटा पुल ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह से जमालपुर, मुंगेर, बांका, कहलगांव और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रीमॉडलिंग का...