लखीसराय, मार्च 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाई टोला के सहनी बस्ती में होली खेलने के दौरान एक युवक अपने साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर नीरज कुमार साहनी के घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद महिलाओं के द्वारा विरोध करने पर युवक लााखोचक निवासी पारे यादव व उसके साथियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर पांच लोग को घायल कर दिया। साथ ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से चार राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकला। नीरज कुमार के द्वारा पुलिस के 112 पर सूचना देने के बाद कवैया थाना की पुलिस के साथ दर्जनों जवान व 112 की पुलिस पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गया। घायल नीरज कुमार ने बताया कि मामूली विवाद के दौरान और असामाजिक तत्वों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें रुकन देवी, नीरज कुमार, सिकंदर साह...