शाहजहांपुर, मार्च 15 -- मदनापुर। मदनापुर क्षेत्र के गांवों में मारपीट, लड़ाई और झगड़े की सूचनाएं पुलिस को मिलीं। गांव चंदोखा में फायरिंग की घटना हुई। बरुआ के गांव बिरिया खुर्द में लाठी डंडों से मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गांव हैदलपुर में भी मारपीट के दौरान एक व्यक्ति का पेट में खुली चोटे आई, उनकों भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। ग्राम प्रतापपुर गहवरा में भी मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि अधिकांश झगड़े दारू पीकर हुए। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और घटनाओं की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...