शाहजहांपुर, मार्च 15 -- शाहजहांपुर जिले में होली के दौरान अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दंपति समेत सात लोगों की मौत हो गई, आठ से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस के अनुसार, मीरानपुर कटरा क्षेत्र में शुक्रवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई, इस हादसे में बदायूं निवासी दंपति की मौत हो गई। जबकि उनके दो बच्चों और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रोजा में शनिवार दोपहर मेजबान होटल के आगे अंडरपास के पास में दो बाइक टकराईं, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी है। सेहरामऊ दक्षिणी में शुक्रवार को बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी तरह से मोहम्मदी के अमीर नगर में ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। अल्हागंज क्...