संभल, मार्च 20 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सोनक गांव में होली के दिन हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित कल्यान पुत्र सत्यराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 मार्च की शाम वह अपने घर पर बैठा था, तभी श्यौराजपुर की मढ़ैया गांव के हरज्ञान पुत्र रमेश ने उसके घर पर ईंट-पत्थर फेंक दिए। जब उसने इसका विरोध किया तो बरखेड़ा सोनक गांव निवासी मोहर सिंह, किशन और वीर सिंह पुत्र हरपाल ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में कल्यान और उसके भाई दानवीर को गंभीर चोटें आईं। उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पर दी और पुलिस ने उनका मेडिकल कराया। कल्यान की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरे पक्ष के किशन लाल पुत्र हरपाल ने भी पुलिस को तहरीर दी। उन...