शाहजहांपुर, मार्च 16 -- शाहजहांपुर की गुदड़ी बाजार निवासी रूबी ने माेहल्ले के विजय गुप्ता, कुनाल गुप्ता, वासू गुप्ता व सोन्टु गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रूबी ने पुलिस को बताया कि कुनाल गुप्ता की भी दुकान गुदड़ी बाजार में है। 21 जनवरी को विजय गुप्ता, कुनाल गुप्ता, वासू गुप्ता व सोन्टु गुप्ता ने उनके बेटों से मारपीट की थी, जिसका मुकदमा थाने में दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण दोषियों के हौसले बुलंद हो गये। शुक्रवार को होली के दिन उनका बेटा पारस देवल सुनहरी मस्जिद के निकट अपने दोस्तों के साथ रंग खेलने जा रहा था। तभी वासू गुप्ता अपने 7-8 व्यक्तियों के साथ आ गया। गाली गलौज करते हुए उनके बेटे पर साजिशन जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की।उसके दोस्तों तथा आस पास रंग खेल रहे व्यक्तियों ने बचाया। वासू गुप्ता ने मुक...