अमरोहा, अक्टूबर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। होली के दिन घर में घुसकर प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले युवक को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दोषी पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। दोषी जमानत पर था, अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया गया। 29 मार्च 2021 की वारदात कस्बा नौगावां सादात में मोहल्ला गौतम नगर की थी। यहां स्व.करन सिंह का मकान है। उनके परिवार में पत्नी संतोष देवी के अलावा दो बेटे धर्मेंद्र व बब्लू तथा एक बेटी है। सबसे छोटा बेटा बब्लू मुरादाबाद में कारपेंटर का काम करता था। करन सिंह की बेटी का क्षेत्र के ही गांव हफीजपुर निवासी सोनू शर्मा के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी परिजनों को हो चुकी थी लिहाजा उन्होंने बेटी के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी थी। प्रे...