बरेली, मार्च 7 -- जुमे के दिन होली पड़ने को लेकर कुछ जिलों के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमे की नमाज के समय में बदलाव की घोषणा की है। वहीं बरेली के मौलाना ने भी मुस्लिम समाज के लोगों से दो बजे के बाद जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मस्जिदों के इमाम और मुतवल्लियों से अपील करते हुए कहा कि होली के दिन ही जुमा है। जुमे की नमाजे विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर होती है। वो इलाके जहां पर मिली-जुली आबादी है, उन इलाकों की मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय 2:30 बजे रख लें। वो इलाके जो मुस्लिम बहुल है, वहां मस्जिदों का समय बदलने की जरूरत नहीं। मौलाना ने सौहार्द बनाने की अपील की है। शहाबुद्दीन रजवी ने अपील करते हुए कहा कि होली वाले दिन मुसलमान सिर्फ तीन-चार घंटे सड़कों व गलियों पर...