शामली, मार्च 10 -- होली और पवित्र रमजान के जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। इसी कड़ी में प्रशिक्षणाधीन सीओ व कोतवाल ने दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ की तरह यहां भी होली के चलते जुमे की नमाज का समय बदलें, तो बेहतर होगा। इस संबंध में वह भी मौलानाओं से बात करेंगे। रविवार को प्रशिक्षणाधीन सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने किलागेट तथा इमामगेट पुलिस चौकियों में दोनों संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रशिक्षणाधीन सीओ ने कहा कि कैराना को किराना-घराना से प्रसिद्धि मिली है। यह क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। 2013 के दंगे के दौरान भी कैराना क्षेत्र शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को होली व इसी दिन पवित्र रमजान के दूसरे जुमे की नमाज है। इसस...