लाइव हिन्दुस्तान टीम, मार्च 25 -- Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अशोक लेलैंड ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दे दी है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 166.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।कब है रिकॉर्ड डेट (Ashok Leyland Dividend Record Date) शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी में आज बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4.95 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। अशोक लेलैंड की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि 3 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें ही डिवि...