जहानाबाद, मार्च 9 -- रतनी, निज संवाददाता। होली पर्व को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होली में डीजे नहीं बजेंगे। हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली का उत्सव आपसी भाईचारे का पारंपरिक त्यौहार है। सभी लोग आपस में मिलजुलकर रंगों के त्यौहार को मनाएं। शराब या किसी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन कर होली में हुड़दंग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। अश्लील गीत बजाकर किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वालों एवं किसी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने आम लोगों से होली शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर ...