गढ़वा, मार्च 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। एक दो दिनों में बाजार में खरीदारी करने वालों से और रौनक बढ़ने की उम्मीद दुकानदारों ने जतायी हे। दुकानदारों ने होली को देखते हुए लोगों के पसंद के अनुसार कुर्ता-पजामा व अन्य कपड़ों का स्टॉक तैयार रखा है। बिक्री बढ़ने से कारोबारियों ने संतोष जताया है। बताया के अबकी होली उम्मीद के अनुसार कारोबार होने का भरोसा है। दुकानदारों ने बताया कि रंग-अबीर खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट और कुर्ता-पैजामा की मांग कर रहे हैं। वहीं, हैप्पी होली लिखे टी-शर्ट की मांग इस बार अधिक है। त्योहारों पर कपड़े की खरीदारी करने का चलन आज से नहीं बल्कि काफी पुराना है। लोगों की मांग के अनुसार ही कारोबारी इस बार होली पर कपड़ों की खेप मंगा चुके हैं। सफेद टी-शर्ट, सफेद कुर्ता-पजामा की ...