मुरादाबाद, मार्च 3 -- बिलारी में होली का त्योहार, प्रेम उत्साह और सद्भाव के साथ मनाया जाता है। होली के तीन जुलूस निकलते है, पहला जुलूस एकादशी का, जबकि दूसरा गुलाल का, तीसरा जुलूस रंग का जुलूस होता है। ऐसे में जुलूस के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो लिहाजा जुलूस के रूट को चेक किया गया। रंग का जुलूस बिलारी की बाजार वाली मस्जिद से होकर गुजरता है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगों पर रंग पड़ने जैसी संभावना होती है, लिहाजा मुस्लिम समाज के लोग भी मस्जिद पर रंग ना पड़े उसे पन्नी आदि से ढक देते हैं और नगर के कुछ लोगों को व्यवस्था में जुटा देते हैं ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। लिहाजा इसी सावधानियां को बरतने के लिए नगर में रूट मार्च निकाला गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह के साथ एएसपी आईपीएस सोनाली मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी...