कोडरमा, मार्च 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। होली के रंग में हर आम व खास लोग साराबोर हो गये हैं। सभी लोग अपने-अपने पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर खुब अबीर व गुलाल उड़ा रहे हैं। साथ हीं एक-दूसरे को होली की शुभकामनायें भी दी जा रही है। वहीं कई जगह होलिका दहन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। स्टेशन रोड अलका स्टोर के पास होलिका दहन का मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां काफी संख्या में लोग जुटे होली को लेकर बाजार में रहा गहमा-गहमी होली को लेकर गुरुवार को बाजार गहमा-गहमी रहा। स्टेशन रोड से झंडा चौक तक लगाये गये कई अस्थायी रंगों व पिचकारी की दुकानों व फलों के दुकानों में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ देखी गई। वहीं रिवाज के मुताबिक हरा चना(झंगरी) की खरीदारी करते हुए मुख्य रूप से देखा गया। हरा चना 40 रुपए किलो बाजार में बिके। वहीं बाजार में 20 रु...