फरीदाबाद, मार्च 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। रंगों का त्योहार होली के नजदीक आते ही शहर के बाजार सजने लगे हैं। बाजार में विभिन्न दुकानें होली पर बिकने वाली सामग्री रंग-गुलाल, पिचकारी तथा गुब्बारों के स्टाल से अटी नजर आ रही हैं। बाजार में इस साल चाइनीज पिचकारी की बजाय इंडियन पिचकारी की भरमार दिख रही है। चाइनीज पिचकारी मार्केट पूरी तरह गायब नजर आई। भारत में बनी यह पिचकारियां 20 रुपये से लेकर 700-800 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस साल इलेक्ट्रिक पिचकारी भी बाजार में मिलने लगी है। जिसे चार्ज करने के बार बच्चों को केवल बटन दबाना पड़ेगा और वह चलती रहेगी। जिसकी कीमत 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है। यह भी भारत में ही बन रही है। इसके अलावा गुलाल के पैकेट भी मात्र ढाई रूपये से लेकर 60 रुपये तक उपलब्ध है। इसके अलावा खुला गुलाल 12 रुपये...