बिजनौर, मार्च 8 -- अफजलगढ। कार्बेट प्रशासन द्वारा तस्करों की घुसपैठ की आशंका सहित वन्य जीवों तथा जंगलों की सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी करते हुए सीमावर्ती इलाकों में गश्त शुरू कर दी गई हैं। होली के मौके पर कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के जंगलों में वन्यजीव तस्करों की घुसपैठ की आशंका रहती है। वहीं शरारती तत्वों द्वारा जंगलों को क्षति पंहुचाने की सम्भावना भी बनी रहती है। कॉर्बेट प्रशासन के मुताबिक होली के त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते से कॉर्बेट के जंगलों में अलर्ट जारी किया गया है। विभागीय अधिकारियों तथा कमर्चारियों की छुट्टियों पर रोक लगाए जाने सहित स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा वनकमिर्यों के गश्ती दलों को अंतर्राज्यीय सीमा सहित जंगलों के प्रवेश द्वारों पर घात लगाकर गश्त के निर्देश दिए गए हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व...