गढ़वा, मार्च 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। होली 13 मार्च को होलिका दहन के साथ शुरू हो रही है। 14 मार्च को होली है। रंगों का त्योहार होली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बाजार पर भी होली का रंग चढ़ने लगा है। चौक-चौराहों और घरों में होली के गीत बजने से माहौल होलीमय होने लगा है। रंग, गुलाल, पिचकारी व होली से जुड़े अन्य सामान का स्टॉक दुकानदार तैयार रख रहे हैं। शहर से लेकर गांव सहित खुदरा दुकानदारों के साथ-साथ आम ग्राहक भी खरीदारी धीरे-धीरे शुरू कर दी है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में होली का रंग फिलहाल नहीं दिख रहा है। दो-तीन दिनों में बाजार में रौनक आ जाएगी। कारोबारी रोहित कुमार केशरी व मुकेश कुमार ने बताया कि होली से जुड़े सामान के दामों में बीते वर्ष 2024 की तुलना में मामूली वृद्धि होने के बावजूद कारोबार काफी ठीक-ठाक होने की उम्मीद है। कारोबारियों न...