वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 14 -- होली पर जुमा को देखते हुए मिलीजुली आबादी वाली और सड़क के किनारे स्थित मस्जिदों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की मस्जिदों में जुमा की नमाज तयशुदा वक्त पर अदा की जाएगी। जिन मस्जिदों में पहले से ही 2 बजे के बाद नमाज अदा की जाती है वहां पर भी अपने तय शुदा वक्त पर ही नमाज अदा की जाएगी। शहर की मुख्य नमाज किला की शाही जामा मस्जिद में अपने तय शुदा वक्त डेढ़ बजे ही नमाज अदा की जाएगी। दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह आला हजरत की रजा मस्जिद में भी तय शुदा वक्त साढ़े तीन बजे नमाज अदा होगी। वहीं, ऐसी मस्जिदें जो मिली जुली आबादी में, सड़क के किनारे हैं या जहां होली के जुलूस निकलते हैं वहां समय बदला गया है। ऐसी मस्जिदों के जिम्मेदारों ने मोहल्ले के जिम्मेदारों से सलाह मश...