बदायूं, मार्च 8 -- होली के ईनाम को लेकर किन्नरों व मेडीकल स्टोर संचालक के बीच कहासुनी हो गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के अन्य दुकानदार भी जमा हो गए। दोनों पक्ष पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। इस दौरान किन्नरों ने चौकी पर काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा में शुक्रवार दोपहर होली का ईनाम लेने पहुंचे किन्नरों व मेडीकल स्टोर संचालक के बीच जमकर कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि ईनाम मांगने पहुंचे किन्नरों को मेडीकल स्टोर संचालक ने 200 रुपये दिए। किन्नरों ने दो सौ रुपये लेने से इंकार कर दिया और पांच सौ रुपये देने की जिद पर अड़ गए। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के दुकानदारों ने किन्नरों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन मामला बढ़ता गया। बाद में मामला पुलिस चौकी पर पहु...