मुरादाबाद, मार्च 14 -- मुरादाबाद में होली की मस्ती जमकर बिखरी। कहीं ढोल के साथ नाचते थिरकते लोग तो कहीं रंग बरसाती टोलियां। शहर भर में होली की मस्ती का अलग ही नजारा दिखाई दिया। होली पर गली मोहल्ले के पार्को में भी उत्सव सामूहिक रूप से मनाया गया। होरियारियों की टोलियां सड़कों पर बाइक से फर्राटा भरती दिखाई दीं। होली की शुभकामनाएं दीं और गले मिले। एक दूसरे के गालों पर गुलाल मला। पुराने शहर में कटघर, लाजपत नगर, गांधी नगर, डिप्टी गंज, हाथी वाला मंदिर तमाम स्थानों पर होली का जश्न दिखाई दिया। होली के गीतों के बीच लोगों ने खूब रंग गुलाल मला और पकवान परोसे। पुराने होली गीतों के साथ नए का रिमिक्स दिखाई दिया। होली पर उल्लास दिखाई दिया। हाउसिंग सोसायटी में भी जमकर होगी की मस्ती खिली। गौर ग्रेसियस, वेव सिटी, सिग्सेचर, आकाश ग्रीन से लेकर दीन दयाल नगर, ...