एटा, मार्च 13 -- होलिका पूजन के दिन शहरी क्षेत्र के खरीदार से बाजार देर रात तक गुलजार रहे। बाजारों में दिनभर लोग खाद्य पदार्थो के अलावा रंग, गुलाल, पिचकारी, वस्त्र, फुटवियर आदि होली संबंधी सभी प्रकार के पकवानों एवं सामानों की खरीदारी का दमदार सिलसिला बना रहा। इसे देख व्यापारियों एवं कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। गुरुवार को शहर के मुख्य बाजारों में सुबह से रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रही। सर्वाधिक खरीदारी खाद्य पदार्थो के अलावा फैंसी परिधानों और फुटवियर की बनी रही। मुख्य बाजार घंटाघर के अलावा हाथी गेट, बूरा मंडी, बांस मंडी, किराना बाजार, बजरिया स्थित किराना की दुकानों पर खाद्य पदार्थ खरीदने वालें लोगों की भीड़ लगी रही। इसके साथ ही शहर के प्रमुख वस्त्र बाजार बाबूगंज, गांधी मार्केट, जीटी रोड आदि सभी बाजारों में होली पर पहनने के लिए एक से बढ...