मैनपुरी, अगस्त 30 -- करहल। थाना क्षेत्र के ग्राम उरथान में होली की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने पथराव कर दिया। जिससे दो लोग घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज और पथराव करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम उरथान निवासी जितेंद्र पुत्र फूल सिंह वाल्मीकि ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि ग्राम प्रधान और प्रशासन की मौजूदगी में गांव स्थित होली की जमीन को सुरक्षित कर दिया गया था। लेकिन ग्रामवासी मुन्ना दयाल पुत्र शिंभू दयाल, राधा पत्नी मुन्ना दयाल, मिलन, मगन, कविता और मोना ने फिर से जाकर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे बबलू पुत्र जयदेव, आदित्य पुत्र ज्ञान सिंह पत्थर लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पु...